इठलाती बलखाती पवन
की मेरे गालों पर छुअन
बहकते दहकते कदम
महका सा मेरा मन
ज़िन्दगी का नशा
सुहानी सी फ़िज़ा
गाती हुई धड़कन
पिघले से दो मन
बचकाना सा एक ख्वाब
उड़ते बिखरते मेरे बाल
सुहाना से यह एहसास
जैसे नया नया प्यार!
की मेरे गालों पर छुअन
बहकते दहकते कदम
महका सा मेरा मन
ज़िन्दगी का नशा
सुहानी सी फ़िज़ा
गाती हुई धड़कन
पिघले से दो मन
बचकाना सा एक ख्वाब
उड़ते बिखरते मेरे बाल
सुहाना से यह एहसास
जैसे नया नया प्यार!